भोपालगढ़ (जोधपुर).लॉकडाउन की सख्ती के बाद शुरू हुए अनलॉक में आमजन ज्यादा लापरवाह हुआ है. वे शायद ये भूल गए है कि जब भोपालगढ़ में पहला पॉजिटिव आया था, तब पूरा क्षेत्र सन्न रह गया था. लोगों ने कई दिनों तक घर की चौखट के बाहर कदम तक नहीं रखा था. अब तो हालात ऐसे नजर आने लगे हैं, जैसे कोरोना नाम का कोई खौफ मन में रहा ही नहीं.
समय के साथ-साथ कोरोना और भी भयानक रूप में सामने आ रहा है, लेकिन भोपालगढ़ की जनता की ओर से बाजारों में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. वहीं उपखंड प्रशासन बार-बार लोगों से आग्रह करते-करते थक चुके है. ऐसे में इन लोगों की लापरवाही से पिछले 4 दिनों में भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए हैं और आने वाले समय में यह संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावनाएं है. भोपालगढ, हिरादेसर, नाड्सर, अरटिया कल्ला, नांदिया प्रभावती, आसोप, चौकड़ी कला, बारनि खुर्द, देवातड़ा गांव भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
पढ़ें-RU में कुलपति चयन प्रक्रिया: हमें विश्वास है कि UGC के नियमों की होगी पालना : हाईकोर्ट
लापरवाही की पराकाष्ठा देखें-
अब सैनिटाइजर का उपयोग भी कहीं-कहीं ही दिखाई देता है. कार्यालय में लगी सैनिटाइजर मशीनें प्राय: बंद हो चुकी है. मास्क नाक से उतर कर गले तक लटक गए हैं. किसी को न खुद की फिक्र है और न अपने परिजन की. विना मास्क के लोग बाहर घूम रहे हैं और फिर उसी हालात में अपने परिवारजनों के साथ बिना नहाए-धोए घुल-मिल कर रह रहे हैं. ये कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण नहीं है तो क्या है?