राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, किया गया पीटी और परेड का अभ्यास - jodhpur news

प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण पर है, 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भोपालगढ़ के परसराम मदेरणा स्टेडियम में पीटी और परेड का अभ्यास किया जा रहा है. वहीं अलवर के रामगढ़ में भी तैयारियां जोरों पर है.

Republic Day celebrations, PT and parade practiced, भोपालगढ़ न्यूज, रामगढ़ न्यूज
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

By

Published : Jan 25, 2020, 2:28 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).कस्बे में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके लिए शुक्रवार को श्री परसराम मदेरणा स्टेडियम में पीटी और परेड का अभ्यास किया गया, जिसमें कस्बे के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी प्रभारी गोरधनराम जाखड़ ने बताया कि शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने निरीक्षण कर गणतंत्र दिवस को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद किए जाने वाली वाली मार्च पास्ट और शारीरिक व्यायाम को नजदीक से देखा.

ये पढ़ेंः शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर, लिखा 'वसुंधरा है तो राजस्थान है'

बच्चों को घोष वादन के धुन पर परेड का अभ्यास कराया जा रहा है. करीब 2 घंटे तक चले परेड के अभ्यास के बाद स्कूली बच्चों के व्यायाम का काम शुरू हुआ. जिसमें एक साथ लगभग 900 से अधिक बच्चों को पीटी और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास कराया जा रहा है. वहीं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों भी की जा रही है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण करीब 500 बालिकाओं का सामूहिक नृत्य होगा, जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही है.

अलवर के रामगढ़ में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां

रामगढ़ क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर रामगढ़ के खेल मैदान में होने वाली गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी के तहत कस्बे की 9 स्कूलों के बच्चों ने 26 जनवरी पर सामूहिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों ने भी अपने स्कूलों में रिहर्सल करना शुरू कर दिया है.

ये पढ़ेंःबजट सत्र में जिस बैनर को पहनकर विधायक पहुंची थीं उस पर क्या लिखा था....

इसके साथ ही एनसीसी के कैडेट्स भी परेड की तैयारी में जुट गए हैं. सभी सरकारी और निजी स्कूल में छात्रों ने कविता, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. एनसीसी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. इसके साथ ही 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि एसडीएम रेनू मीणा परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर बच्चों के ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details