बालेसर (जोधपुर). क्षेत्र में कानून व्यवस्थाओं की स्थिति को नियंत्रण में करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत खुड़ियाला और चिड़वाई के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ग्राम पंचायत खुड़ियाला और चिड़वाई के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत खुड़ियाला में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन उन पर कोई कारवाई नहीं होने से अपराधियों के हौसलें बुलंद हो रहे हैं.
उन्होने बताया की 21 जुलाई 2019 को धापूदेवी पत्नी हुकमाराम और 13 जुलाई 2020 को नीजरों देवी पत्नी सतुराम मेघवाल के घर हमला हुआ. वहीं 19 जुलाई सुमन कवंर पत्नी सवाईसिंह के घर पर में घुसकर जानलेवा हमला किया. 21 सितम्बर को शराब ठेके पर ओमाराम प्रजापत की गाड़ी तोड़ी गई. गांव में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, लेकिन इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से इनके होसले बुलंद होते जा रहे हैं.