राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूणी में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन - सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जोधपुर के लूणी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Sep 9, 2020, 7:38 PM IST

लूणी (जोधपुर).जिले के लूणी उपखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर सेबुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ, जनविरोधी नीतियां, बढ़ते अपराध, दलितों के शोषण महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने और किसानों का कर्जा माफ नहीं करने को लेकर अवगत कराया है.

भाजपा झंवर मंडल अध्यक्ष श्रवण पटेल ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी से आम आदमी की आर्थिक स्थिति बदहाल को लेकर राजस्थान सरकार को तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की गई है. वहीं, पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आम आदमी की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है, उस स्थिति में बिजली बिल भरना संभव नहीं है.

साथ ही उनका कहना है कि राजस्थान सरकार को आमजन के हित को देखते हुए बिजली बिल माफ करना चाहिए. वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन में मजदूरों को कुचलने का कार्य कर रही है. बता दें कि प्रदर्शन के दौरान भाजपा देहांत जिला उपाध्यक्ष रावतराम बिंजारिया, जिला मंत्री मंजू गौड़, पोलाराम सुथार, भगराज नारनाडी सहित भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:ग्राम सहकारी समितियों के प्रशासक नियुक्त करने के आदेश पर अंतरिम रोक

जोधपुर के लोहावट में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक...

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लोहावट क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उप जिला प्रशासन सक्रीय नजर आ रहा है. इसी के साथ ही लोहावट में उपखंड कार्यालय में चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व व्यापार संघ के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details