राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - राजस्थान में दलित उत्पीड़न

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हुई दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों ने जोधपुर के भोपालगढ़ में प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया गया.

Dalit oppression news, जोधपुर न्यूज
दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 24, 2020, 7:17 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों के बैनर तले कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन

सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र कटारिया ने बताया कि अम्बेडकर जन कल्याण समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, दलित शोषण मुक्ति मंच, अखिल भारतीय नौजवान सभा और भीम सेना भोपालगढ़ के बैनर तले नागौर के करनूं में दलित, बाड़मेर में अल्पसंख्यक और जोधपुर में दलित युवक के साथ हुई बर्बरता के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.

पढ़ें-झुंझुनू: पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, स्थाई रोजगार की मांग

ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवारों को कानूनी संरक्षण, मुआवजा, सरकारी नौकरी, घटित घटनाओं से सम्बंधित थाने के स्टाफ को निलंबित करने, पीड़ित युवकों पर दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त करने, उनकी सुरक्षा हेतु आर्म्स लाइसेंस जारी करने, मुकदमों में अपहरण, मॉबलिंचिंग, जान से मारने की नीयत से हमले और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 2018 की धाराओं को जोड़ने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details