भोपालगढ़ (जोधपुर).राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुई दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों के बैनर तले कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र कटारिया ने बताया कि अम्बेडकर जन कल्याण समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, दलित शोषण मुक्ति मंच, अखिल भारतीय नौजवान सभा और भीम सेना भोपालगढ़ के बैनर तले नागौर के करनूं में दलित, बाड़मेर में अल्पसंख्यक और जोधपुर में दलित युवक के साथ हुई बर्बरता के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.