राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर शहरी ओलंपिक क्रिकेट मैच का आगाज विरोध से, बमुश्किल माने मेडिकोज - एसएन मेडिकल कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता

जोधपुर में राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज ही विरोध से हुआ.

Protest of medical students in cricket match under Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel
मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर शहरी ओलंपिक क्रिकेट मैच का आगाज विरोध से, बमुश्किल माने मेडिकोज

By

Published : Aug 5, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 11:14 PM IST

मेडिकल कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का विरोध...

जोधपुर.प्रदेश में शनिवार से शुरू हुए राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में भी क्रिकेट प्रतियोगिताएं शुरू हुई. हालांकि इस प्रतियोगिता को शुरू करने से विरोध झेलना पड़ा. दरअसल, मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मैदान में जा कर प्रदर्शन किया और वहां धरने पर बैठ गए. चलते कार्यक्रम में बिजली बंद कर दी गई. बड़ी मुश्किल से मैच के लिए मेडिकोज राजी हुए. इसके लिए आयोजन से जुड़े अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन अपनी मनमर्जी से यह ग्राउंड बाहर के लोगों को खेलने के लिए दे देता है. हर बार ग्राउंड खराब हो जाता है. छात्रों ने बताया कि इस साल में इस ग्राउंड पर 140 मैच हुए हैं, जिसमें सिर्फ 12 मैच ही हमने खेले हैं, बाकी सभी मैच बाहरी लोगों ने खेले हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हर बार कहता है कि आगे से किसी को नहीं देंगे और हर बार बाहरी संस्थानों को एक राउंड दिया जा रहा है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें:Rajasthan Olympics 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने किया शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने कही ये बड़ी बात

छात्रों ने बताया कि हमने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को एक दिन पहले ही कह दिया था कि अगर ग्राउंड दिया गया, तो हम हड़ताल पर जाएंगे. आयोजन प्रभारी सरोज जाखड़ ने बताया कि कल तक हमें कुछ नहीं बताया गया. आज अचानक कार्यक्रम में बाधा डाली है. उच्चस्तरीय अधिकारियों ने मामला शांत करवाया. मेडिकल कॉलेज में हुए हंगामे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ. नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने छात्रों से समझाइश की. इसके बाद कॉलेज के डॉक्टर भी पहुंचे. तब कहीं जाकर छात्र माने. उन्हें आश्वस्त किया गया कि ग्राउंड पर मैच के बाद इसे सुधारने का काम भी करवाया जाएगा.

Last Updated : Aug 5, 2023, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details