जोधपुर.प्रदेश में शनिवार से शुरू हुए राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज में भी क्रिकेट प्रतियोगिताएं शुरू हुई. हालांकि इस प्रतियोगिता को शुरू करने से विरोध झेलना पड़ा. दरअसल, मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मैदान में जा कर प्रदर्शन किया और वहां धरने पर बैठ गए. चलते कार्यक्रम में बिजली बंद कर दी गई. बड़ी मुश्किल से मैच के लिए मेडिकोज राजी हुए. इसके लिए आयोजन से जुड़े अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन अपनी मनमर्जी से यह ग्राउंड बाहर के लोगों को खेलने के लिए दे देता है. हर बार ग्राउंड खराब हो जाता है. छात्रों ने बताया कि इस साल में इस ग्राउंड पर 140 मैच हुए हैं, जिसमें सिर्फ 12 मैच ही हमने खेले हैं, बाकी सभी मैच बाहरी लोगों ने खेले हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हर बार कहता है कि आगे से किसी को नहीं देंगे और हर बार बाहरी संस्थानों को एक राउंड दिया जा रहा है. जिसका हम विरोध कर रहे हैं.