राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर के ओसियां में भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को राज्यव्यापी आंदोलन आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में आए किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया और 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

jodhpur news, जोधपुर की खबर
किसानों का शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Jul 21, 2020, 9:00 PM IST

ओसियां (जोधपुर).प्रदेश में कोराना महामारी के चलते फसल के भाव न मिलने, टिड्डियों के लगातार हो रहे हमले से जिले के हजारों किसान परेशान है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इसी के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रतनलाल रेगर को ज्ञापन सौंपा. यह प्रदर्शन भारतीय किसान संघ के बैनर तले राज्य व्यापी आंदोलन के अंतर्गत किया जा रहा था.

किसानों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष रामनारायण चौधरी ने बताया कि आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों की सहकारी ऋण विसंगति को दूर करने, खरीफ सीजन में बैमौसम बारिश और लगातार टिडियों के हमले से हुए फसल खराबे को लेकर उचित मुआवजा दिलाने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया.

किसानों का शक्ति प्रदर्शन

किसानों को घंटों तक रहना पड़ा भूखा-प्यासा

गौरतलब है कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन के तहत ओसियां इलाके से किसान जोधपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान ओसियां कस्बे के बाहर चाडी चौराहे पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टरों की रैली को रोक दिया गया. इस सबंध में जब किसान संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने जिला प्रशासन का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया.

पढ़ें-जोधपुर जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका...जानें पूरा मामला

इस दौरान एक तरफ जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में रैली के रूप में आए टैक्ट्ररों का सड़क के दोनों तरफ जमावड़ा लग गया. इस रैली को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी अलर्ट दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details