जोधपुर. नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके में 2 दलित युवकों के साथ मारपीट और एक युवक के साथ अमानवीयता के मामले में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया. मामले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को दलित समाज संगठन और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सफाई के लोगों ने जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया.
जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान दलित नेता ने बताया, कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद दलित समाज में यह आशा जागृत हुई थी कि सामाजिक उत्पीड़न की घटनाओं में कमी आएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उनका कहना है, कि ऐसा करने वालों को कानून का भी कोई डर नहीं है जिसके कारण ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है.