जोधपुर. जिले में शिक्षा विभाग में हुए ताबड़तोड़ तबादलों के बाद अब विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. खासकर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नगर में मंगलवार को शहर के 2 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए. सूरसागर क्षेत्र में जहां छात्राओं ने अपनी प्रधानाध्यापक मंजू शर्मा का तबादला होने का विरोध करते हुए सड़क रोकी तो शहर से सटे मोगड़ा कला गांव के छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर सड़क पर आए और तालाबंदी की और कहा कि उनकी प्रधानाध्यापक का तबादला क्यों नहीं किया गया. दोनों ही हालात में घंटों तक प्रदर्शन होते रहे.
वहीं, सूरसागर स्कूल की छात्राओं का कहना था कि उनकी प्रिंसिपल लगातार अच्छा काम कर रही थी और अच्छा रिजल्ट आ रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया तो मोगड़ा कला के छात्राओं का कहना था कि प्रिंसिपल हठधर्मिता से काम कर रही थी और उन्हें प्रताड़ित कर रही थी. साथ ही स्टॉफ भी बेहद दुखी है.