राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कहीं तबादले होने का विरोध, कहीं तबादला नहीं होने पर विरोध, विद्यार्थी सड़कों पर उतरे

जोधपुर में जहां एक तरफ तबादला होने का विरोध छात्र- छात्राओं की ओर से किया जा रहा है. तो वहीं, दूसरी तरफ मोगड़ा कला गांव के छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर सड़क पर उतर आए और तालाबंदी की और कहा कि उनकी प्रधानाध्यापक का तबादला क्यों नहीं किया गया.

जोधपुर की खबर, Transfer protest

By

Published : Oct 1, 2019, 11:43 PM IST

जोधपुर. जिले में शिक्षा विभाग में हुए ताबड़तोड़ तबादलों के बाद अब विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. खासकर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नगर में मंगलवार को शहर के 2 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए. सूरसागर क्षेत्र में जहां छात्राओं ने अपनी प्रधानाध्यापक मंजू शर्मा का तबादला होने का विरोध करते हुए सड़क रोकी तो शहर से सटे मोगड़ा कला गांव के छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर सड़क पर आए और तालाबंदी की और कहा कि उनकी प्रधानाध्यापक का तबादला क्यों नहीं किया गया. दोनों ही हालात में घंटों तक प्रदर्शन होते रहे.

वहीं, सूरसागर स्कूल की छात्राओं का कहना था कि उनकी प्रिंसिपल लगातार अच्छा काम कर रही थी और अच्छा रिजल्ट आ रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया तो मोगड़ा कला के छात्राओं का कहना था कि प्रिंसिपल हठधर्मिता से काम कर रही थी और उन्हें प्रताड़ित कर रही थी. साथ ही स्टॉफ भी बेहद दुखी है.

विद्यार्थी सड़कों पर उतरे

पढ़ें- अलवर में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज, डेंगू से एक महिला की मौत

ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि तबादला सूची में प्रधानाध्यापिका किरण वर्मा का नाम आ जाएगा, लेकिन तबादला सूची जारी होने के बावजूद भी स्थानांतरण नहीं हुआ तो मंगलवार को छात्र-छात्राएं सड़क पर आ गए. दोनों घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद प्रमुख शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला ने दोनों जगह का दौरा किया.

साथ ही उन्होंने बताया कि सूरसागर स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंजू शर्मा का तबादला निरस्त करने के लिए निदेशक को लिखा है जबकि उन्होंने कहा कि मोगड़ा स्कूल की जांच उन्होंने करवा ली है. उन्हें उम्मीद थी कि इस तबादला सूची में को हटा दिया जाएगा. लेकिन उनका तबादला नहीं हुआ है इसको लेकर भी वे निदेशक को लिखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details