राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्नोई बाहुल्य इलाके में मोदी के इस मंत्री के विरोध की तैयारी, जानिए बड़ी वजह - मारवाड़ में विश्नोई समाज

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विश्नोई समाज के युवा खड़े हो गए हैं. यह विवाद शेखावत के एक ट्वीट के चलते सामने आया है.

protest against Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur by NSUI, know details
विश्नोई बाहुल्य इलाके में मोदी के इस मंत्री के विरोध की तैयारी, जानिए बड़ी वजह

By

Published : Jun 6, 2023, 11:07 PM IST

गजेंद्र सिंह शेखावत से क्यों नाराज हुआ विश्नोई समाज...

जोधपुर. जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर विश्नोई बहुल इलाकों में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से किया गया ट्वीट बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्थान पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम जारी हुआ था, जिसमें विश्नोई समाज को टिप्पणी करते हुए शेखावत ने एक ट्वीट किया था. मंगलवार को जोधपुर में ट्वीट के विरोध में लामबंद हुए विश्नोई समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और विश्नोई समाज के नेता रामलाल विश्नोई ने आरोप लगाया है कि सब इंस्पेक्टर परिणाम पर सांसद शेखावत ने द्वेषभावना पूर्ण, क्षेत्र और समाज विशेष के खिलाफ जो टिप्प्णी की, उसके लिए सम्पूर्ण विश्नोई युवाओं में भारी आक्रोश है. विश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा कि सांसद शेखावत सम्पूर्ण समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, नहीं तो प्रत्येक विश्नोई बाहुल्य क्षेत्रों में आने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ेंःShekhawat Defamation Case: CM अशोक गहलोत को समन भेजने पर 24 जून को फैसला

जोधपुर में विश्नोई मतदाता हैं भाजपा का वोट बैंकः स्थानीय सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए जोधपुर में मतदाता के लिहाज से प्रभाव रखने वाले विश्नोई समाज की ओर से मामले में चुनौती पेश हो सकती है. गौरतलब है कि गजेंद्र सिंह से पहले जसवंत सिंह विश्नोई ने लंबे समय तक जोधपुर से संसद में भाजपा का प्रतिनिधित्व किया है. मारवाड़ में विश्नोई समाज मौजूदा दौर में भाजपा के परंपरागत वोट बैंक के रूप में देखा जाता है.

पढ़ेंःमाइक फेंकने पर शेखावत का अशोक गहलोत पर तंज, कहा- सीएम साहब को गुस्सा बहुत आता है

चर्चा यह भी है कि कुलदीप विश्नोई जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने लिए सियासी जमीन की तलाश कर रहे हैं. लिहाजा आने वाले आम चुनाव में यह मुद्दा अगर तूल पकड़ता है, तो शेखावत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. शेखावत की टिप्पणी का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मारवाड़ में सभी समाज में आपसी समन्वय परंपरा रही है, लेकिन शेखावत वोट बैंक की राजनीति के लिये सामाजिक समन्वय ख़राब करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details