जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी हनुमान का कहना है कि वे पिछले 5 सालों से एनएसयूआई के सक्रिय कार्यकर्ता है और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाए गए है. हनुमान ने बताया कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाएंगे. साथ ही स्पोर्ट्स खेले हुए छात्रों के लिए 5% अलग से आरक्षित कोटा भी बनवाएंगे जिससे उनका प्रवेश आसानी से हो सके.
एसएफआई के प्रत्याशी अजय सिंह टाक ने बताया कि अगर वे अध्यक्ष बनते हैं तो कमला नगर महिला महाविद्यालय में छात्राओं को आने वाली समस्या का समाधान करेंगे. गर्ल्स कॉलेज में सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुस्तकालय में सभी प्रकार की पुस्तकों को मंगवाने सहित अन्य मामलों में वे कमला नगर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए पूरी कोशिश करेंगे.