राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गिफ्ट के रूप में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रिंसिपल पहुंचा जेल, घर से मिले 7 लाख रुपये - प्राचार्य को जेल भेजा

कोर्ट ने 10 हजार की रिश्वत लेने वाले नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को जेल भेज दिया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने बुधवार को जोधपुर के तिलवासनी में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य धमेंद्र कुमार जैन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

jodhpur acb trap principal, jodhpur news, rajasthan news
10 हजार की रिश्वत लेने वाले नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को जेल भेज दिया है.

By

Published : Nov 12, 2020, 4:33 PM IST

जोधपुर.कोर्ट ने 10 हजार की रिश्वत लेने वाले नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को जेल भेज दिया है. गुरुवार को आरोपी धर्मेंद्र कुमार जैन को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर (Jodhpur ACB Trap Principal) की टीम ने बुधवार को जोधपुर के तिलवासनी में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य धमेंद्र कुमार जैन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने गुरुवार को आरोपी की कोविड-19 जांच करवाई है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा.

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य धमेंद्र कुमार जैन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था....

बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को आरोपी प्राचार्य ने सीसीटीवी कैमरा के बिल पास करने की एवज में गिफ्ट के रूप में 10 हज़ार रुपये की रिश्वत राशि की मांग की थी, जिस पर परिवादी की शिकायत के बाद उसका सत्यापन किया गया और बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: बदमाशों ने 80 लाख की अफीम लूटी, तस्करों ने उतारा मौत के घाट, 3 घायल

घर से मिले 7 लाख रुपये नकद...

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी के आवास पर तलाशी ली, जहां से 7 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद हुई है. फिलहाल एसीबी की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details