राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने राजकीय किशोर गृह का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - आरसेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर के लूणी में राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में शनिवार को फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ के माध्यम से आरसेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने राजकीय किशोर गृह का निरीक्षण किया.

luni news, chief secretary gayatri rathor
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने राजकीय किशोर गृह का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 30, 2021, 3:53 PM IST

लूणी (जोधपुर). राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में शनिवार को फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ के माध्यम से आरसेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गायत्री राठौड़ जोधपुर दौरे पर रही. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालकों को सर्टिफिकेट प्रदान कर बालकों का हौसला अफजाई किया गया. साथ ही गायत्री राठौड़ ने राजकीय बालिका गृह एवं गैर राजकीय गृहों का निरीक्षण किया.

इस कार्यक्रम के दौरान गृह के बालकों ने देशभक्ति गाने पर नृत्य किया. साथ ही नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया. वहीं आरसेटी कौशल प्रशिक्षण के दौरान 30 कार्यदिवस में समाप्त कर बालकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. वहीं गायत्री राठौड़ ने बताया कि बाल गृह में निवास बच्चों के लिए अन्य व्यवस्थाओं महिला कार्मिक, बालक बालिकाओं के आवास के अलग-अलग व्यवस्था, बालकों के साथ दुर्घटनाओं को रोकने निवारण के लिए उपयुक्त व्यवस्था. संस्था में पर्याप्त रोशनी, परिसर को सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा रहने की व्यवस्था.

यह भी पढ़ें-अजमेर पेट्रोल पंप हादसे में दो और घायलों ने तोड़ा दम, अब तक 3 की मौत

वहीं संस्था में समस्त पेयजल और आयु के अनुसार शौचालय संस्था, खाद्य वस्तुओं जल भंडारण के लिए पूर्ण रूप से व्यवस्था कर आवश्यक निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई. इसी दौरान बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपद गुर्जर, आईसीआईसीआई ज्वॉइंट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह भोखावत, विक्रम सरगरा, लक्ष्मण परिहार सहित सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग और राष्ट्रीय बालिका गृह अधीक्षक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details