राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी, जान लीजिए कहा कितने केंद्र और मतदाता - preparations for the first phase of panchayat elections

राजस्थान में पहली बार चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. इसके तहत पहले चरण के लिए 17 जनवरी तो दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी और चौथे चरण के लिए एक फरवरी को मतदान होगा.

jodhpur news  preparations for the first phase of panchayat elections  panchayat elections in jodhpur completed
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 9, 2020, 1:24 PM IST

जोधपुर.पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के चुनाव 1 जनवरी को होंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम चरण में 7 पंचायत समिति में चुनाव होंगे, जिनमें जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र बालेसर, फलौदी, शेखाला, देचू, लोहावट, आहू और चामू में प्रथम चरण के मतदान होंगे.

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी

प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के समय सभी केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. साथ ही पुलिस सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे. प्रथम चरण में 7 पंचायत समिति में कुल 4 लाख 24 हजार 575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ेंः करौलीः पंचायत चुनाव 2020 का आगाज, करौली में प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

पंचयात संख्या वार्डो की संख्या मतदान केंद्र संख्या...

  • बालेसर में 38 276 109
  • फलौदी में 30 200 68
  • सेखाला में 20 132 55
  • देचू में 30 192 74
  • लोहावट में 37 243 98
  • आऊ में 17 119 52
  • चामू में 20 124 50

प्रथम चरण में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में से लगभग 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव चतुर्थ चरण में संपन्न किए जाएंगे.

जानिए कहां कितने हैं मतदाता...

पंचायत समिति नाम- पुरुष, महिला और अन्य कुल मतदाता

  • सेखाला में पुरुष- 23748, महिला- 21346, कुल मतदाता- 1 45095
  • आऊ में पुरुष- 21266, महिला- 18820, कुल मतदाता- 40086
  • लोहावट में पुरुष- 41854, महिला- 36875, कुल मतदाता- 78729
  • देचू में पुरुष- 31831, महिला- 28483, कुल मतदाता- 60314
  • फलौदी में पुरुष- 33755, महिला- 30291, कुल मतदाता- 64046
  • बालेसर में पुरुष- 49527, महिला- 45053, कुल मतदाता- 94580
  • चामू में पुरुष- 21898, महिला- 19827, कुल मतदाता- 41725

कुल मतदाता...

  • पुरुष- 223879
  • महिला- 200695
  • कुल संख्या- 1424575

ABOUT THE AUTHOR

...view details