राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, एक हजार पुलिस के जवान होंगे तैनात - Jodhpur State Polytechnic College

जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : May 22, 2019, 7:10 PM IST

जोधपुर. मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना स्थल पर प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है. मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संपन्न करवाई जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात की है.

जोधपुर में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी

डीसीपी मुख्यालय डॉ. रवि ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही पुलिस के एक हजार जवानों सहित अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. मेन गेट से लेकर मतगणना स्थल के चारों तरफ पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों को लगाया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों से भी वहां होने वाले हर हलचल को देखा जाएगा.

डीसीपी ने बताया कि मतगणना के समय बाहरी क्षेत्रो में शान्ति व्यवस्था बनी रहे. इसके चलते सभी थानों में निर्देश दिए गए हैं कि सभी थानाधिकारी अपने-अपने हल्का क्षेत्र में जाब्ते को साथ पेट्रोलिंग करेंगे और पल-पल की रिपोर्ट मुख्यालय पर देंगे. जोधपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा स्पेशल कमांडो फोर्स की 5 कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है. डीसीपी के अनुसार मतगणना के दौरान कहीं कोई अशांति न हो, इसको लेकर पुलिस ने बंदोबस्त पूरे कर लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details