जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लंबे अंतराल के बाद जोधपुर दौरा करने के बाद जोधपुर जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर कयास शुरू हो गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंगलवार के दौरे के दौरान राजनीतिक व्यक्तियों और संगठन में जगह पाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी सक्रिय दिखाई दिए. दौरे का दौराना यह बात भी सामने आई है कि राजनीतिक नियुक्तियों में सीएम के बेटे वैभव गहलोत की राय को तवज्जों दी जाएगी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने पर जोधपुर से किसी विधायक की लॉटरी खुल सकती है.
पिछली गहलोत सरकार में जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद रहे राजेंद्र सिंह सोलंकी एक बार फिर जेडीए चेयरमैन के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन होने पर सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और जेल भी गए. लेकिन बाद में सोलंकी को क्लीन चिट मिल गई. सोलंकी सीएम गहलोत के दौरे के दौरान सक्रिय दिखाई दिए.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच गहलोत-डोटासरा आज दिल्ली दौरे पर, पायलट आएंगे राजस्थान