राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्री-बोर्ड में अब नहीं होगी परेशानी, बोर्ड ने बढ़ाई प्रायोगिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि - Bhopalgarh news

जोधपुर के भोपालगढ़ में पहली बार हो रही प्री-बोर्ड की परीक्षा, वहीं क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत और भोपालगढ़ के स्कूलों में हो रहा है प्रश्न पत्रों का वितरण. प्री-बोर्ड परीक्षा में अब नहीं होगी कोई परेशानी. वहीं प्रायोगिक परीक्षाओं की बढ़ाई गई अंतिम तिथि.

जोधपुर की खबर, jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, Bhopalgarh news , प्री-बोर्ड परीक्षा
प्री-बोर्ड में अब नहीं होगी परेशानी

By

Published : Feb 1, 2020, 3:20 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 फरवरी कर दी गई है. इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है. अब प्री-बोर्ड देने वाले स्टूडेंट्स अब परेशान नहीं होंगे. वहीं पहले प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि आपस में मिल रही थी. लेकिन बोर्ड ने इसमें सुधार करते हुए प्रायोगिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि को 14 फरवरी से बढ़ाकर 22 फरवरी कर दिया है.

प्री-बोर्ड में अब नहीं होगी परेशानी

बोर्ड को इस तिथि तक सभी विद्यालयों और परीक्षकों को आवश्यक रूप से प्रायोगिक परीक्षाएं करानी होगी और शनिवार को कस्बे के चुनी देवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्र के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण भी शुरू हो गया है. वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान प्री-बोर्ड की परीक्षा आयोजित करा रहा है.

पढ़ें:कोरोना वायरस के चलते चीन से भारतीय छात्रों को लेकर रवाना हुआ विमान, भोपालगढ़ के सुनील गोदारा भी इन छात्रों में शामिल

ये परीक्षाएं 3 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक होंगी. वहीं अभी स्कूलों में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में विद्यार्थी और शिक्षक दोनों परेशान थे. बता दें कि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू हुई है. जो 14 फरवरी तक चलनी थी, अब ऐसा नहीं होगा अब ये परीक्षाएं 22 फरवरी तक होगी. वहीं विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि दोनों परीक्षाएं एक साथ नहीं कराई जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details