भोपालगढ़ (जोधपुर).राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 फरवरी कर दी गई है. इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है. अब प्री-बोर्ड देने वाले स्टूडेंट्स अब परेशान नहीं होंगे. वहीं पहले प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि आपस में मिल रही थी. लेकिन बोर्ड ने इसमें सुधार करते हुए प्रायोगिक परीक्षाओं की अंतिम तिथि को 14 फरवरी से बढ़ाकर 22 फरवरी कर दिया है.
बोर्ड को इस तिथि तक सभी विद्यालयों और परीक्षकों को आवश्यक रूप से प्रायोगिक परीक्षाएं करानी होगी और शनिवार को कस्बे के चुनी देवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्र के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्रों का वितरण भी शुरू हो गया है. वहीं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान प्री-बोर्ड की परीक्षा आयोजित करा रहा है.