भोपालगढ़ (जोधपुर).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर 21 जून से 30 जून तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को जोधपुर में राज्य सरकार द्वारा गठित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक शिवकरण सैनी की अगुवाई में भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के आसोप कस्बे में पुलिस थाने के बाहर कोरोना जन-जागरूकता अभियान के पोस्टर और पंपलेट का विमोचन किया गया.
वहीं, भोपालगढ़ थाना पुलिस की ओर से कस्बे के महादेव मार्केट में विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ की मौजूदगी में कोरोना जन जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया. यहां पूरे कस्बे में जन-जागरूकता अभियान को चलाया गया है.
पढ़ें:ग्रामीणों की कोरोना से जंग : हिरियाखेड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने खुद को कैसे रखा कोरोना से सुरक्षित, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
इसके अलवा भोपालगढ़ कस्बे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चित्र कला के माध्यम से भी संदेश दिया गया है. यहां की सभी सड़कों पर कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत अपने चित्रों के माध्यम से पेंटर भारमल गर्ग ने संदेश लिखे हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण के बचाव के उपाय अपनाने के संदेश साथ विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए हैं.
भोपालगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव और आसोप थाना प्रभारी मगाराम सोलंकी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपील करते हुए कहा कि कहीं भीड़ ना लगाएं. ग्रामीण अपने घर में रहते हुए स्वच्छता, सतर्कता और सावधानी बरतें. अपने हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें. 5 या उससे अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा ना हों और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, जिससे इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें:आम जनता पर पड़ रही दोहरी मार...प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा : किरोड़ी लाल
वहीं, कांग्रेस के यूथ विंग के जोधपुर जिला महासचिव महेंद्र प्रताप देवड़ा ने बताया कि अभियान के तहत असोप थानाधिकारी मगाराम और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाने का काम किया गया. इसके साथ ही ग्रामीणों को कोराना से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने, 2 गज दूरी बनाए रखने, बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के साथ ही दुकानदारों को बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देने के लिए भी जागरूक किया गया है.