जोधपुर. थाने से पॉक्सो एक्ट आरोपी के भागने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी की हिरासत से भागने के बाद पुलिस ने पूरे जोधपुर शहर में नाकाबंदी करवाई, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. इस पूरे मामले में जोधपुर ग्रामीण एसपी ने लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ग्रामीण एसपी द्वारा 3 कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है.
जोधपुर ग्रामीण के पीपाड़ थाना में दर्ज पॉक्सो व एससी-एसटी के मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले बाला निवासी सुरेश जोशी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे मौका तस्दीक करवाने के लिए जांच अधिकारी डिप्टी एससी-एसटी सेल जोधपुर आरोपी को अहमदाबाद लेकर गए. मौका तस्दीक करवाने के बाद बीती रात आरोपी को जोधपुर के महिला ग्रामीण पुलिस थाने में रखा गया. जहां से आरोपी ने सुबह में लघुशंका के बहाने मौका देख वहां से फरार हो गया.