बिलाड़ा. (जोधपुर).प्रदेश में चौथे चरण के पंचायत चुनावों के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 10 अक्टूबर को चौथे चरण के लिए मतदान होंगे और 11 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव किया जाएगा. जोधपुर के बिलाड़ा में चौथे चरण में 32 पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए मतदान होंगे. चुनाव मैदान में 131 सरपंच पद के और 426 पंच पद के प्रत्याशी हैं. प्रशासन ने अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं. शुक्रवार को मतदान दलों को आखिरी ट्रेनिंग देकर रवाना किया जाएगा.
पढ़ें:चौथे चरण में 10 अक्टूबर को अलवर के कोटकासिम और राजगढ़ में होगा मतदान
चुनाव रिटर्निंग अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मतदान के दिन तनाव की आशंका को देखते हुऐ 23 ग्राम पंचायतों के 47 बूथों को कानून व्यवस्था की दृष्टि से अति संवेदनशील और 10 ग्राम पंचायत के 35 बूथों को संवेदनशील की कैटेगरी में शामिल किया गया है. ऐसे में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती इन बूथों पर होगी.
शेखनगर, बाड़ाकलां और सिंधीपुरा में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं. इन तीनों ही ग्राम पंचायतों में से सिधीपुरा ग्राम पंचायत में 4 वार्ड पंचो के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. पीपाड़ शहर पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच चुनावों में राज्यसभा के पूर्व सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व उपजिला प्रमुख हीरालाल मुंडेल, लूणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, पूर्व प्रधान कमलेश जाखड़ और चुन्नीदेवी बडियार के परिजन चुनाव मैदान में हैं.