राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: ओसियां और तिंवरी पंचायत समिति की 66 ग्राम पंचायतों में मतदान, शाम को होगी मतगणना

पंंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत जोधपुर के ओसियांं और तिंवरी पंचायत समिति कि 66 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे से शरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहा. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया. दोपहर 4 बजे तक ओसियां में 76.62 प्रतिशत व तिंवरी में 73.32 प्रतिशत मतदान हुआ.

Counting started in Jodhpur, Panchayat Election in Jodhpur
ओसियां और तिंवरी पंचायत समिति की 66 ग्राम पंचायतों में मतदान

By

Published : Oct 10, 2020, 5:20 PM IST

ओसियां (जोधपुर).पंचायत चुनाव के चौथे चरण के अन्तर्गत शनिवार को ओसियां व तिंवरी पंचायत समिति क्षेत्र की 66 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहा. मतदान केन्द्रों पर सुबह जल्दी से ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ना शरू हो गया, खासकर पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया.

रिटर्निंग अधिकारी रतनलाल रेगर ने बताया कि मतदान के लिए ओसियां व तिंवरी पंचायत समिति के कुल 169 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 1 लाख 5 हजार 167 मतदाता जिनमें 55 हजार 235 पुरुष तथा 49 हजार 930 महिला और दो किन्नर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना है. दोपहर 4 बजे तक ओसियां में 76.62 प्रतिशत व तिंवरी में 73.32 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें-भाजपा जोधपुर, जयपुर और कोटा नगर निगम जीतेगी, कांग्रेस पर भारी पड़ेगी सरकार की नाकामियां: शेखावत

ओसियां पंंचायत समिति की कुल 34 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत में पूर्व में सरपंच निर्विरोध चुनी जा चुकी है, अब केवल शनिवार को 33 ग्राम पंचायतों के लिए पंच व सरपंच के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें सरपंच पद के लिए 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं शाम को मतदान के बाद मतगणना की जाएगी. देर शाम रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ओसियां व तिंंवरी पंचायत समिति क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, बीडीओ महेश चौधरी, प्रशिक्षु आईपीएस प्रियंका वैष्णव, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू सहित एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस मोबाइल टीमें चुनाव के दौरान दिनभर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. अधिकारी हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर पुलिस के जवान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details