जोधपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के कई सांसदों की सीटे बदलने की चर्चाएं चल रही है. इनमें जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी सामनें आ रहा है. खास बात यह है कि जब शेखावत से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पार्टी जिसकों भी जहां से चुनाव लड़ाने का फैसला करती है, कार्यकर्तां को उस फैसले का स्वागत करना चाहिए.
शेखावत का कहना था कि पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करता है कि चुनाव किसे और कहां से लड़ना है. शेखावत ने बताया कि जब छात्र राजनीति में थे तो उन्हें संगठन के आदेश पर सीमावर्ती क्षेत्र में काम करने का मौका मिला उसके बाद राजनीति करने का मौका मिला. अभी पार्टी संगठन जो आदेश देंगे वो वहीं काम करेंगे.