राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंगलवार को यह रहा जोधपुर लोकसभा सीट का सियासी हाल... - जोधपुर लोकसभा सीट

जोधपुर लोकसभा सीट को लेकर मंगलवार को क्या रही दिनभर की सियासी हलचल. किसने किया किस पर कटाक्ष, जानिए बस एक क्लिक में.

संवाददाता, जोधपुर- मनोज वर्मा

By

Published : Apr 9, 2019, 11:55 PM IST

जोधपुर. जिले में मंगलवार को राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण दिन रहा. कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कुल मिलाकर जोधपुर संसदीय सीट से 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है, जिनमें 8 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

जोधपुर लोकसभा सीट का सियासी हाल

वहीं वैभव गहलोत की नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस ने राजनीतिक रणनीति के तहत भाजपा पर बढ़त बनाते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले 3 प्रत्याशियों को कांग्रेस में शामिल कर लिया. यह मारवाड़ में बेनीवाल के भाजपा को समर्थन देने की घोषणा के बाद कांग्रेस का पलटवार है.

इसके अलावा कांग्रेस ने जोधपुर संसदीय क्षेत्र के फलौदी क्षेत्र के राजपूत नेता कुंभ सिंह पातावत, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में बगावत करते हुए पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. साथ ही पार्टी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था. उन्हें भी फिर से गले लगा लिया गया. पातावत के कांग्रेस में आने से फलौदी क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क अभियान में व्यस्त रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details