जोधपुर. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर निरंतर रूप से कार्रवाई किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को एसीपी ईस्ट दरजाराम बोस ने रातानाडा थाना इलाके में बनी एक कॉलोनी के इलाके के एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं सहित एक दलाल और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार ग्राहक के रूप में गिरफ्तार किया गया युवक आर्मी का एक जवान है और 3 महिलाओं में से 2 महिलाएं बंगाल की बताई जा रही है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ईस्ट दरजाराम बोस के जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एयरफोर्स इलाके की पॉश कॉलोनी अभयगढ़ स्कीम के एक मकान में देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है. इस पर एसीपी ने एक पुलिसकर्मी को डेकोय यानि फर्जी ग्राहक बना कर भेजा. डेकोय ने मकान पर पहुंचकर वहां मौजूद दलाल बात की और सौदा तय किया. सौदा तय होने के बाद डिकॉय ने गुप्त संकेत एसीपी को भेजा. संकेत मिलते ही एसीपी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा. दबिश के दौरान मकान के एक कमरे में एक युवक और एक महिला साथ मिलें.
यह भी पढ़ें.भरतपुर: डीग थाना प्रभारी और SI ने डकैती षड्यंत्र मामले के एक आरोपी को मिलीभगत कर छोड़ा, दोनों निलंबित