जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र बोरानाडा पुलिस ने नेशनल हाईवे 25 पर भांडू कला गांव की सरहद से दो पिकअप गाड़ियों को पकड़ा. इनमें टंकी लगाकर अवैध रूप से डीजल को कालाबाजारी के तरीके से बेचा जा रहा था. पुलिस ने हजारों लीटर डीजल बरामद करने के साथ दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:Lockdown Reality Check: राजस्थान बॉर्डर पर कहीं सख्ती तो कहीं नियमों की अनदेखी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि यह डीजल चोरी का हो सकता है. सहायक पुलिस आयुक्त मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि नेशनल हाईवे 25 के पास पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से टंकी रख कर डीजल बेचने की सूचना पर दबिश दी गई.
इस कार्रवाई में रमेश कुमार और पदमाराम को गिरफ्तार करते हुए पिकअप गाड़ी और उसमे रखा डीजल जब्त किया गया.
पुलिस ने किया फ्लैगमार्च
मेंहदीपुर बालाजी (दौसा). कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके तहत बालाजी पुलिस और सख्त होती जा नजर आ रही है. पुलिस ने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर घरो मे रहने के लिए बालाजी, उदयपुरा भालपुर, नांदरी, ठीकरिया,बालाजी मोड़ पर फ्लैग मार्च निकाला.
इस दौरान पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन में घरों में रहने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए. थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें:SPECIAL : बिजली कंपनियों में कोरोना का 'करंट'...65 से अधिक कर्मचारियों की मौत, 2500 से ज्यादा संक्रमित
कोरोना महामारी से बचने के लिए घरों में रहने के लिए सख्त हिदायत दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है. अतिआवश्यक हो तभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें.