राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : बजरी स्पेशल टीम और खनन विभाग ने साथ मिलकर 218 टन बजरी स्टॉक किए जब्त - राजस्थान

जोधपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में खनन विभाग के साथ मिलकर लगभग 218 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया है.

218 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त

By

Published : May 31, 2019, 11:19 PM IST

जोधपुर.सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन और परिवहन बैन है. जिसके बाद भी लगातार हो रहे अवैध बजरी खनन के स्टॉक के खिलाफ जोधपुर पुलिस की ओर से बनाई गई स्पेशल टीम लगातार अवैध बजरी के स्टॉक को लेकर कार्रवाई कर रही है. पुलिस टीम ने शुक्रवार को भी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में खनन विभाग के साथ मिलकर लगभग 218 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया है.

218 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त

पुलिस स्पेशल टीम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 18 नहर चौराहे के पास खाली जमीन पर दबिश दी. जहां 218 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया, साथ ही टीम ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर को भी मौके से जब्त किया. मौके पर जब्त किया गया बजरी के स्टॉक को बजरी माफियाओं द्वारा छुपा रखा था. बजरी के ऊपर मुंगिया डाल कर बजरी को छुपाया जाता था, ताकि किसी की नजर ना पड़े.

वहीं एसीपी हेमंत जाखड़ ने बताया कि अवैध बजरी के खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही बजरी के स्टॉक होने की सूचना मिलने पर भी पुलिस की ओर से वहां कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details