राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: डीजल टैंकर में भरा मिला 1 टन 224 किलो अवैध डोडा पोस्त, चालक फरार

जोधपुर के बिलाड़ा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजल टैंकर में भरा हुआ 1 टन 224 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत नुमानित 70 लाख रुपए है. वहीं कार्रवाई के दौरान टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.

rajasthan news, jodhpur news
पुलिस ने 70 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त किया जब्त

By

Published : Oct 18, 2020, 1:57 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आरोपी बेखौफ तस्करी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बोरुंदा थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां आरोपी डीजल के टैंकर में अवैध डोडा पोस्त भरकर ले जा रहे थे. जिसे पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार जोधपुर ग्रामीण पुलिस स्पेशल टीम, पीपाड़ शहर और बोरुंदा थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डीजल टैंकर में तेल की जगह लगभग 70 लाख रुपए कीमत का डोडा पोस्त पकड़ा है.

ये पढ़ें:जयपुरः पेशेवर बदमाशों ने दिया बैंक के बाहर से लाखों रुपए की लूट को अंजाम, कार के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए

पुलिस ने 1 टन 224 किलो अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप को पकड़ा है, लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर नानण गांव के पास नाकाबंदी से पहले ही चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी जोधपुर ग्रामीण पुलिस तलाश कर रही है.

पीपाड़ शहर थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक तेल टैंकर में अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप जोधपुर शहर के आस-पास में सप्लाई होनी है. जिस पर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक सुनिल के. पंवार के निर्देशन टीम बनाई गई. जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने नानण गांव से पीपाड़ शहर की तरफ आने वाली सड़क पर पुलिस की सघन नाकाबंदी की. जिसे देखकर टैंकर चालक टैंकर को छोड़ झाड़ियों में फरार हो गया.

ये पढ़ें:जोधपुर: नकली हार देकर टैक्सी चालक से 2 लाख की ठगी, मामला दर्ज

थानाअधिकारी ने बताया कि टैंकर को थाने ला खोलने पर उसके भीतर से 84 कट्टों में भर 1224 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला. अवैध डोडा पोस्त मामले की अग्रिम जांच खेड़ापा थानाधिकारी राजीव भादू को सौंप दी गई है. चालक और वाहन मालिक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details