राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 लाख 66 हजार के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - लोहावट में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जोधपुर जिले की लोहावट थाना पुलिस ने 2 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुलजिम विक्रम सिंह जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.

नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2019, 4:03 AM IST

लोहावट (जोधपुर).पुलिस ने बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट की मानें तो उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से 2 लाख 66 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए.

पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ चल रहा है

प्रारंभिक पूछताछ में विक्रम सिंह ने नकली नोटों की अधिकतर सप्लाई रेंज जोधपुर व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करों को करना बताया है. मुलजिम पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध रेंज जोधपुर व अन्य जिलों के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, जाली नोट एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details