लोहावट (जोधपुर).पुलिस ने बडोडा गांव जैसलमेर सदर निवासी विक्रम सिंह पुत्र गायड सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर नकली नोट परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को जब्त करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट की मानें तो उनके द्वारा सभी थानाधिकारियों को इनामी अपराधी, हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध मादक पदार्थ व जाली मुद्रा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से खास सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो में सवार व्यक्ति भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर बालोतरा से फलोदी की तरफ आ रहा है. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से हथियारबंद पुलिस टीम द्वारा कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर अभियुक्त विक्रम के कब्जे से 2 लाख 66 की भारतीय मुद्रा के नकली नोट बरामद किए गए.