राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: झोपड़ पट्टी इलाके से गांजा और अवैध शराब जब्त, 4 महिलाओं को हिरासत में लिया - देव नगर थाना क्षेत्र जोधपुर

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में गुरुवार सुबह डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों, हथकड़ी शराब और अवैध शराब की रोकथाम के लिए देव नगर थाना क्षेत्र चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों पर पुलिस ने छापा मारा.

police raid in jodhpur,जोधपुर पुलिस,डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम,एसीपी नीरज शर्मा,jodhpur news,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना जोधपुर
पुलिस की छापेमारी

By

Published : Jan 16, 2020, 11:20 AM IST

जोधपुर. जिले के पुलिस कमिश्नरेट ने गुरूवार की सुबह अवैध मादक पदार्थों, हथकड़ी शराब और अवैध शराब के लिए एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में एक डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम तैयार की गई. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया, कि शहर में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों को देखते हुए उच्च अधिकारियों का निर्देश है, कि झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों की तलाशी ली जाए.

पुलिस की छापेमारी

देव नगर थाना क्षेत्र के नट बस्ती इलाके में अवैध रूप से कारोबार चलता है,उस बारे में भी जांच की जाए. जिस पर गुरुवार को सुबह स्पेशल टीम सहित पुलिस जाब्ते के साथ छापेमारी की गई. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 इलाके में झोपड़पट्टी में रहने वाली महिलाओं के घरों की तलाशी ली गई तो उनके पास से गांजा, अवैध शराब, हथकड़ी शराब बरामद हुई है.

पढे़ं: भोपालगढ़ : 'गांव की सरकार' चुनने के लिए चुनाव तारीख का इंतजार कर रहे मतदाता

जिस मामले में 4 महिलाओं को पुलिस थाने ले जाया गया है. एसीपी ने बताया, कि हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की जाएगी और उन पर एनडीपीएस एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.

छापेमारी में पुलिस को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रहने वाली महिलाओं के पास से करीब 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 50 से ज्यादा देशी शराब के पव्वे और15 लीटर हथकड़ी शराब मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details