लूणी (जोधपुर).प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जोधपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. लूणी में पुलिस ने कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली. जागरूकता रैली लूणी थाने के अंडर आने वाले सतलाना, दुदिया, धुंधाड़ा, फींच गांव में निकाली गई.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 699 नए केस, कुल आंकड़ा 64676...अबतक 908 की मौत
जागरूकता रैली में पुलिस के जवान कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे. पुलिस वालों ने गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया. साथ ही बिना काम के घर से बाहर निकलने के लिए भी मना किया. थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया जा रहा है. बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है.
बता दें कि लूणी क्षेत्र में कोरोना के 300 से भी अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम लगातार कैंप लगाकर सैंपल कलेक्ट कर रही है. जोधपुर में भी कोरोना के केस 10 हजार के पास पहुंचने वाले हैं. जिले में 87 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है. कुल केसों की संख्या 9531 पहुंच गई है. 1884 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.