राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर में कैबिनेट मंत्री की एस्कॉर्टिंग में पुलिस की जीप पलटी, 2 पुलिसकर्मियों को आई मामूली चोटें - बालेसर पुलिस

जोधपुर में बालेसर के सेतरावा का कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को दौरा किया. इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी को बचाने के चक्कर में एस्कॉर्टिंग में चल रही बालेसर पुलिस की जीप पलट गई, जिनमें दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
कैबिनेट मंत्री की एस्कॉर्टिंग में पुलिस की जीप पलटी

By

Published : Feb 16, 2020, 9:52 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे के निकटवर्ती छपरा पर नेशनल हाईवे 125 पर रविवार को कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सेतरावा का दौरा किया. इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी को बचाने के चक्कर में एस्कॉर्टिंग में चल रही बालेसर पुलिस की जीप पलट गई. हालांकि जीप में सवार दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है.

कैबिनेट मंत्री की एस्कॉर्टिंग में पुलिस की जीप पलटी

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि जोधपुर सांसद एंव केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सेतरावा के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इसके साथ ही बालेसर पुलिस की जीप भी उनके काफिले में एस्कॉर्ट में चल रही थी. इस बीच छपरा पर अचानक गलत दिशा से एक टैक्सी आ गई. टैक्सी को बचाने के चक्कर में जीप डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई.

पढ़ें- जोधपुर : AIIMS में 2 दिवसीय तीसरा पोस्ट ग्रेजुएट रिफ्रेशर कोर्स

इस दौरान मंत्री का काफिला आगे बढ़ चला. पलटी जीप को देख आसपास के लोग दौड़कर आए और जीप को सीधा करवाया. वहीं, जीप में सवार हेड कांस्टेबल सोभागाराम और अर्जुन सिंह को मामूली चोटे लगी, जिनको बालेसर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक राजुराम चौधरी मौके पर पहुंच घायल पुलिसकर्मियों की कुशलछेम पूछी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details