बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर कस्बे के निकटवर्ती छपरा पर नेशनल हाईवे 125 पर रविवार को कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सेतरावा का दौरा किया. इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी को बचाने के चक्कर में एस्कॉर्टिंग में चल रही बालेसर पुलिस की जीप पलट गई. हालांकि जीप में सवार दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई है.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि जोधपुर सांसद एंव केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सेतरावा के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. इसके साथ ही बालेसर पुलिस की जीप भी उनके काफिले में एस्कॉर्ट में चल रही थी. इस बीच छपरा पर अचानक गलत दिशा से एक टैक्सी आ गई. टैक्सी को बचाने के चक्कर में जीप डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई.