कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन पुलिस ने आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर के स्लोगन को साकार करते हुए समूचे राजस्थान को प्रेरित करने वाली एक नई परंपरा की शुरुआत की है. पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया.
कपासन में पुलिस की अनूठी पहल इस अवसर पर कपासन थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत ने बालकों को कहा कि राष्ट्रहित में समय का सदुपयोग करते हुए लक्ष्य प्राप्त हेतु अग्रसर रहे और कर्तव्य विमुख नहीं बने सीमा पर बंदूक लेकर लड़ना ही राष्ट्र सेवा नहीं है. आप को जो की कार्य सौंपा जाए, उसे इमानदारी और लगन के साथ पुरा करे. हर सामाजिक कार्य आपको राष्ट्र भक्त बनाता है.
पढ़ें-CM गहलोत ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सचिवालय में किया झंडारोहण
पुलिस उपाधिक्षक दलपत सिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग से जुडे़ आला अधिकारी और शिक्षाविद उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधिक्षक भाटी ने बालकों को कहा कि धनवान और भाग्यवान बनने की अपेक्षा आप अच्छे इंसान बने व राष्ट्र के हित में किया काम छोटा व बड़ा नहीं होता है.
प्रतिभा सम्मान समारोह को राजस्थान पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामनारायण शर्मा, एसीबीईओ घनश्याम गौड़, रामसिह चुंडावत, अधिवक्ता रूपसिह राणावत ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अनिल सोमानी ने किया.