जोधपुर. लॉकडाउन में पुलिस के जवान रात-दिन सड़कों पर ड्यूटी करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवा रहे हैं. साथ ही उन्हें घर बैठे दवाइयां उपलब्ध करवाने का काम भी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम हो या अभय कमांड सेंटर अगर किसी व्यक्ति का फोन आता है तो पुलिस के जवान सम्बंधित व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.
इसी के तहत शनिवार को महामंदिर इलाके के जयंतिलाल नाम से एक मरीज को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. इसपर पुलिस ने जयन्तिलाल की मदद की ओर उन्हें घर से 5वीं रोड स्थित मिश्रीमल बाफना अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका डायलिसिस करवाकर उन्हें वापस घर छोड़ा गया. एबीसीडी भागचंद ने बताया कि जयंतीलाल को महीने में दो बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है. जिसकी पुलिस को सूचना मिली थी. जिसपर उच्च अधिकारियों ने निर्देश जारी किए थे कि उसे डायलिसिस में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.