राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

"दारू नहीं दूध पीकर मनाएं नववर्ष'', पुलिस ने आमजन को पिलाया दूध - Police gave milk to people

जोधपुर पुलिस की ओर से शहर में निरंतर नवाचार हो रहे हैं. इसी कड़ी में नए साल पर जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों को दूध पिला कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. नए साल में युवाओं को नशा नहीं करने की सलाह भी दी गई.

jodhpur news,  drinking milk not alcohol,दारू नहीं दूध पीकर मनाएं नववर्ष
दारू नहीं दूध पीकर मनाएं नववर्ष

By

Published : Jan 1, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 12:51 PM IST

जोधपुर.नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस की ओर से एक खास पहल की गई. यहां पुलिस ने राह चलते लोगों को दूध पिला कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. पुलिस ने आम जनता को बताया, कि दारू से नहीं बल्कि दूध से नववर्ष का स्वागत करें. जोधपुर के महामंदिर थाना एडीसीपी डॉ तेजपाल, थानाधिकारी सुमेरदान चारण सहित सभी जवानों ने आने-जाने वाले लोगों को दूध पिलाया और नए साल में नशा ना करने की सलाह दी.

दारू नहीं दूध पीकर मनाएं नववर्ष
यह भी पढ़ें :नव वर्ष 2020 : पूरे भारत में नव वर्ष का जश्न

एडीसीपी डॉ तेजपाल ने बताया, कि वर्तमान में युवा पीढ़ी पर नशा हावी होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से युवा भटक रहे हैं. नशे के कारण अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है. लिहाजा पुलिस ने यह पहल की है. आमतौर पर युवा अपना नववर्ष नशीले पदार्थ पीकर मनाते हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने जनता और युवाओं को जागरूक करते हुए कहा, कि इस बार वो दूध पीकर नववर्ष मनाएं.

महामंदिर थाना पुलिस ने थाने के बाहर चौराहे पर ही दूध लगाया गया और आने-जाने वाले सभी लोगों को दूध पिला कर उनसे नशा ना करने की अपील भी की गई. नशे के खिलाफ और नववर्ष पर शराब का सेवन नहीं करने को लेकर जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस की पहल की सराहना भी हो रही है.

Last Updated : Jan 1, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details