जोधपुर. जिले में शुक्रवार को इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के 7 सेक्शन इलाके के नाले में एक मृत भ्रूण तैरता हुआ मिला. जहां आसपास खड़े लोगों ने जब नाले में तैरता हुआ भ्रूण देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल पप्पा राम ने बताया कि आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया है और उसे एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के अनुसार मृत भ्रूण पर एक टैग लगा हुआ है जिससे यह पता लगा है कि भ्रूण 3 दिन पुराना है और जोधपुर के ही उम्मेद अस्पताल से आया हुआ है.