ओसियां (जोधपुर).जिले के ओसियां क्षेत्र में शनिवार दोपहर फिल्मी स्टाइल में एक तस्कर का पीछा करने के दौरान पुलिस की जीप पलट गई. करीब दस किलोमीटर तक पीछा करने के बावजूद तस्कर हाथ नहीं आया और सड़क किनारे खाई में जीप पलटने ने पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों को जोधपुर रेफर किया गया है.
गौरतलब है कि तस्कर कैलाश खाबड़ा ओसियां पुलिस थाने का मोस्ट वांटेड है. शनिवार को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से उसके चैराई क्षेत्र में उपस्थित होने की सूचना मिली. इस पर ओसियां व चैराई चौकी की पुलिस टीम ने उसको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. करीब दस किलोमीटर तक पीछा करने के बाद एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण पुलिस की जीप सड़क से नीचे उतर खाई में पलट गई.