राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंकों में ग्राहकों की गाड़ी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद - जोधपुर न्यूज

जोधपुर पुलिस कमिश्नेरट के देवनगर थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक बरामद की है. एक दिन पहले बाइक चोरी का मामला पीड़ित ने थाने में दर्ज करवाया था. जिसके बाद रात में गश्त के दौरान पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया.

Jodhpur bike theft news, जोधपुर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 11:35 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाना क्षेत्र से शनिवार को बैंक के बाहर खड़ी एक ग्राहक की बाइक चोरी हो गई. जिस पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देव नगर थाना के उपनिरीक्षक गोविंद व्यास ने बताया कि शनिवार को थाना इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से एक बाइक चोरी हुई थी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. बीती रात गश्त के दौरान चोरी हुई बाइक के साथ एक युवक घूमता हुआ नजर आया. जिसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. युवक को थाने ले जाकर गाड़ी के बारे में पूछताछ की तो पता लगा कि यह बाइक चुराई हुई है.

पढ़ें- अजमेर: अधिवक्ता से ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, 40 हजार का लगा चूना

जिस पर आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ आपराधिक मुकदमों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान जोधपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई बाइक चोरी की वारदातें खुलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details