जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाना क्षेत्र से शनिवार को बैंक के बाहर खड़ी एक ग्राहक की बाइक चोरी हो गई. जिस पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
देव नगर थाना के उपनिरीक्षक गोविंद व्यास ने बताया कि शनिवार को थाना इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से एक बाइक चोरी हुई थी. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. बीती रात गश्त के दौरान चोरी हुई बाइक के साथ एक युवक घूमता हुआ नजर आया. जिसे रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. युवक को थाने ले जाकर गाड़ी के बारे में पूछताछ की तो पता लगा कि यह बाइक चुराई हुई है.