राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बाप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद किए 45 लाख रुपए, दो लोग गिरफ्तार - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट

जोधपुर के फलोदी में बाप पुलिस ने पोकरण से भटिंडा जा रहे एक ट्रक से थैलियों में रखे 45.93 लाख रुपए बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि यह राशि मादक पदार्थों तस्करी से प्राप्त हुई होगी.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
पुलिस ने ट्रक से बरामद किए 45 लाख रुपए

By

Published : Sep 22, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 5:00 PM IST

फलोदी (जोधपुर). शहर के फलोदी में बाप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक से 45.93 लाख रूपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस रुपयों को लेकर जांच में जुट गई है.

पुलिस ने ट्रक से बरामद किए 45 लाख रुपए

जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस थाना बाप ने एनएच -11 पर गश्त के दौरान ये कार्रवाई की. एसपी बारहट ने बताया कि आगामी पंचायती राज चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जिले भर में दे रखे हैं.

बाप थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-11 पर सरहद गाडना गांव के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की. इस दौरान फलोदी की तरफ से आए एक मिनी ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी में मिनी ट्रक के केबिन में ट्रक चालक के सीट के पीछे 3 थैलियों में भरे 44 लाख 93 हजार 340 रुपए मिले.

पुलिस ने मिनी ट्रक चालक जसवंत सिंह उर्फ सन्ता सिंह पुत्र लाल सिंह जट सिख निवासी वार्ड नंबर 14 नई अनाज मंडी के पास और ट्रक खलासी रणदीप सिंह उर्फ राजु पुत्र मनजीत सिंह खदासिडा सिख को गिरफ्तार कर लिया है.

इनके पास ना रुपए के कागजात मिले और ना संतोषजनक जवाब दे पाए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे उक्त राशि पोकरण से भटिण्डा ले जा रहे थे. टीम में थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार अन्य शामिल थे.

पढ़ें-जोधपुर: दहेज के लिए की मां-बेटे की हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सास-ससुर और पति गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर तस्करी की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई है. वे भी इन दोनों से पूछताछ की तैयारी में है. ताकि मादक पदार्थों की तस्करी के इस नए नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

Last Updated : Sep 22, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details