ओसियां (जोधपुर).कस्बे में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ओसियां थाना क्षेत्र के भीकमकोर गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को आधा किलो अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते हुए थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान भीकमकोर गांव बस स्टैंड पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकर वाहन लेकर भागता हुए नजर आया. जिस पर पुलिस ने कार नम्बर को रूकवाकर तलाशी ली, उसने अपना नाम बुधाराम पुत्र कालूराम निवासी केरला नाडा होना बताया. वहीं तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से आधा किलो अवैध अफीम का दूध बरामद किया.