राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: नकली डीजल का कारोबार करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, 1500 लीटर डीजल पंप सेट जब्त - लूणी में अवैध पेट्रोल पंप चलाने के आरोप में 1 गिरफ्तार

लूणी में पुलिस ने बिना लाइसेंस के पेट्रोल पंप को चलाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जमीन में दबा टैंकर निकलवाया. साथ ही पुलिस ने 1500 लीटर डीजल पंप सेट सहित तमाम उपकरण जब्त किया है.

Luni News, Fake diesel business caught in Luni
लूणी में नकली डीजल का कारोबार पकड़ाया

By

Published : May 23, 2021, 10:58 AM IST

लूणी (जोधपुर).अवैध रूप से बायोफ्यूल के नाम पर नकली ईंधन की बिक्री करने वालों का दुस्साहस बढ़ गया है. एक शातिर गिरोह ने तो गंगाणा-झंवर रोड पर खेत में बिना किसी लाइसेंस के पेट्रोल पंप की खोल लिया. डीजल बेचने के लिए बकायदा शातिरों ने 10 हजार लीटर कैपेसिटी का टैंक लगा दिया और इस पर इस पर एक फ्यूल रिफिलिगं पंप भी लगा लिया.

इस शातिर गिरोह पर कार्रवाई कर पुलिस टीम ने पेट्रोलियम कंपनी और रसद विभाग की टीम की मौजूदगी में जमीन में दबाया टैंक बाहर निकलवाया. साथ ही 1500 लीटर डीजल पंप सेट सहित तमाम उपकरण जब्त किए. एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि गंगाणा-झंवर रोड पर खेत में अवैध रूप से डीजल पंप का पूरा सेटअप लगाकर नकली डीजल बाजार कीमत पर बेचने की मुखबीर सूचना मिली थी. इस पर राठौड़ ने बोरानाडा थाने के एसआई संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल भागीरथ, मोहनलाल, राजू, रामनिवास और मांगीलाल की टीम के साथ चिन्हित स्थान गणपत धायल के खेत में दबिश दी. इसके बाद पुलिस की सूचना पर डीएसओ ऑफिस से पर्वतन अधिकारी नीलकमल माथुर, आईओसीएल के सहायक प्रबंधक राजन मनोचा और रोहित गुप्ता भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें.जोधपुर में अपहरण और हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पकड़े गए मूल दया बाड़मेर के मंडली थाना अंतर्गत रोड़वा कला निवासी लाला राम जाट ने पूछताछ में बताया कि यह पंप जानादेसर निवासी महेश लेगा पुत्र ओमाराम जाट का है, दलाराम यहां पर आने वाली गाड़ियों में 92 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से भी जल भरने का काम करता है. उसने लाइसेंस इत्यादि होने के बारे में अनभिज्ञता जताई. इस पर पुलिस अधिकारियों ने बलाराम से पंप मालिक की बात करवा लाइसेंस मंगवाएं तो महेश लेगा ने दलाराम को बताया कि पंप का कोई लाइसेंस नहीं है और डीजल भी नकली है.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर में दो बदमाशों ने घर में घुसकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

इस पर रसद विभाग में आइओसीएल अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में अंडरग्राउंड टैंक जेसीबी हाइड्रा मशीन से बाहर निकलवाया और उसमें भरे मिले पंद्रह सौ लीटर नकली डीजल में से सैंपल लिए प्रारंभिक जांच में डीजल नकली होना सामने आया. साथ ही पुलिस ने इसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर बलाराम को गिरफ्तार कर तमाम उपकरण जब्त कर लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details