राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार

फलोदी में पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मारपीट, लज्जा भंग, चोरी, हत्या का प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज हैं.

Phalodi news, history sheeter arrested, Phalodi Police
फलोदी में पुलिस ने फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 4:13 PM IST

फलोदी (जोधपुर). बाप पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध मारपीट, लज्जा भंग, चोरी, हत्या का प्रयास संबंधी कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS के बाद अब 66 IPS अधिकारी इधर से उधर

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि जिले के हिस्ट्रीशीटर, वांछित और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस बीच वृताधिकारी पारस सोनी के सुपरविजन में उपनिरीक्षक हरिसिंह राजपुरोहित द्वारा थाना हाजा के वांछित हिस्ट्रीशीटर और स्थाई वारंटियों पर लगातार निगरानी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में क्या रहा खास, ईटीवी भारत से मंत्री बीडी कल्ला ने किया साझा

इस दौरान पुलिस को हिस्ट्रीशीटर सतार खां निवासी भेजो की बाप में होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वहीं गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया. अभियुक्त बाप थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके विरुद्ध मारपीट, लज्जा भंग, चोरी, हत्या का प्रयास संबंधी कई मुकदमे दर्ज हैं. प्रकरण संख्या 36/2019 धारा 458, 354, 323 भादस में अभियुक्त दिनांक 26.02.2019 से फरार चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details