राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पुलिस ने ओसियां में फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्कर को दबोचा - Crime News

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे डोडा पोस्त सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से डोडा पोस्त की तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है.

doda poppy supplier, ओसियां जोधपुर न्यूज़
जोधपुर के ओसियां में डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 3:38 PM IST

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां क्षेत्र में पुलिस ने पिछले 18 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई है. आरोपी चन्द्रप्रकाश साल 2019 से खाबड़ा खुर्द गांव की सरहद में एक कृषि फार्म में डोडा पोस्त सप्लाई के मामले में फरार चल रहा था.

पढ़ें:राजस्थान के इन 4 शहरों से चलेंगी 10 प्राइवेट ट्रेनें, प्रस्ताव हुआ तैयार

बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ओसियां पुलिस उप अधीक्षक दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि साल 2019 मेंं ओसियांं क्षेत्र के नजदीक खाबड़ा खुर्द गांव की सरहद में एक कृषि फार्म पर डोडा पोस्त सप्लाई के मामले में पिछले 18 महीने से फरार चल रहे आरोपी चन्द्रप्रकाश (पुत्र भागीरथराम, उम्र-22 साल, निवासी - हनुमाननगर, भोजाकोर) को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:पापड़ व्यापारियों पर DRI की बड़ी कार्रवाई, राजस्व बचाने के लिए पाकिस्तान आयातित पापड़ को बताते थे अफगानिस्तानी

वहीं, पुलिस अब आरोपी से डोडा-पोस्त की तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी बाबूराम डेलू के साथ ही कांस्टेबल जयकिशन, नरपतराम, विक्रमसिंह, धर्माराम और महिला कांस्टेबल रामी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details