राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 वाहन चोर, 23 मोटरसाइकिल और 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद - जोधपुर न्यूज

जोधपुर की कुड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 23 मोटरसाइकिल और 2 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है.

3 vehicle thieves arrested jodhpur, 3 वाहन चोर गिरफ्तार जोधपुर
पुलिस के हत्थे चढ़ें 3 वाहन चोर

By

Published : Jan 26, 2020, 4:14 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट में लंबे समय से बाइक चोरी और वाहन चोरी की घटनाएं देखी जा रही थी. इसी बीच जोधपुर की कुड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस में वाहन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार कर बाइक चोरी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस की ओर से इन आरोपियों से 23 मोटरसाइकिल और 2 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

पुलिस के हत्थे चढ़ें 3 वाहन चोर

कुड़ी पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले लंबे समय से वाहन चोरी होने की कई वारदातें देखने को मिल रही थी, जिस पर पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर एक टीम का गठन किया गया और टीम की ओर से सूचनाओं को एकत्रित कर कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए श्यामलाल विश्नोई, दिनेश विश्नोई और रमेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- जयपुर में धर्म कांटे पर मिली गड़बड़ी, गुप्त कोड के जरिए तौला जा रहा था कम और ज्यादा वजन

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वाहन चोरी कर उन्हें अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में काम में लिया करते थे. साथ ही इस पूरी गैंग का मुख्य सरगना प्रेम बिश्नोई अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. लेकिन, पुलिस की ओर से जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में वाहन चोरी संबंध में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details