फलोदी (जोधपुर). वार्ड नं. 5 संजयनगर में एक महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है. अनुसंधान अधिकारी गिरधारीलाल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में चन्द्रशेखर, महावीर व्यास व करण सिंह राजपूत निवासी आरसीपी कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस रिमांड लिया है.
वारदात 24 दिसंबर 2020 की है. वार्ड नंबर 5 संजयनगर निवासी अनिल विश्नोई ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब एक बजे मेरी 70 वर्षीय नानी मोहनी घर के बाहर बनी दुकान के आगे बैठी थी. उसके आस पास ही मुकेश व घेवर कुमावत बैठे थे. मोटरसाइकिलों पर महावीर, हरिप्रकाश, आकाश, करण सिंह राजपूत व 3-4 अन्य लोग वहां पहुंचे और घेवर कुमावत को जान से मारने की धमकियां देते हुए गाली गलौच करने लगे. तभी एक जने ने पिस्टल निकाल कर फायर किया, जिससे निकली गोली नानी के बाएं पैर की जांघ पर लगी.