ओसियां (जोधपुर).लॉकडाउन के बीच जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के खेतासर गांव में पुलिस ने दबिश देकर 30 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस के अनुसार डोडा पोस्त की बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है. यह करवाई ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में की गई.
लॉकडाउन के बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों कि रोकथाम और तस्करी में लिप्त लोगों कि धरपकड़ के अभियान चलाए जा रहे है. जिसके अंतर्गत वृताधिकारी ओसियां दिनेश मीणा के निकट सुपरविजन में ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के खेतासर गांव में दबिश देकर करीब एक लाख रूपये कि कीमत के अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.