जोधपुर. जिले के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में पुराने स्टेडियम के पास जुआ का गढ़ माना जाता है. काफी समय से वहां पर जुआ सट्टा खिलाने का काम चलता रहता है. इसी बीच मंगलवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की उदय मंदिर थाना पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया है.
जोधपुर में सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने मौके से ऑनलाइन गुब्बा खाई करने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक मशीन के साथ करीब 19 मोबाइल, 16 स्पीकर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी गई है.
उदय मंदिर थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि राजकीय उम्मेद स्टेडियम के पास ऑनलाइन गुब्बा खाई की जा रही है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर दबिश दी, तो एक मशीन पर ऑनलाइन गुब्बा खाई करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- स्वछता सर्वेक्षण में ऑनलाइन फीडबैक शुरू, जोधपुर नगर निगम ने भी कसी कमर
इस दौरान पुलिस टीम ने ऑनलाइन गुब्बा इस्तेमाल में ली जा रही एक मशीन, करीब 19 मोबाइल भी जब्त की हैं. पुलिस ने बताया कि यह मशीन ऑनलाइन सट्टा चलाने के लिए काम में ली जाती है और इसमें ग्राहक घर बैठे-बैठे दाव लगा सकता है. इस मशीन में लगभग 15 से अधिक मोबाइल एक दूसरे से कनेक्टेड है और स्पीकर को भी कनेक्ट किया हुआ है, जिसमें से अलग-अलग समय में अलग-अलग नंबरों की आवाज आती है. पुलिस ने मौके से 2200 रुपए और सट्टे की कई पर्चियों को भी बरामद किया है. थाना अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.