जोधपुर.राजस्थान मेंजोधपुर जिला विशेष पॉक्सो अदालत ने चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई (POCSO court in Jodhpur) है. साथ ही अदालत ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.
आरोपी की ओर से अदालत को बताया गया कि अभियुक्त अगूंठा छाप निर्धन है और उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं और वह पूर्व में सजायाफ्ता नहीं रहा है. इसलिए दोषी के खिलाफ नरमी का रुख बरता जाए. राज्य सरकार की ओर से लोक अभियोजक रामपाल विश्नोई ने अदालत को बताया कि खेत में सो रही बच्ची के साथ आरोपी की ओर से बलात्कार करने का प्रयास किया गया. जिसको पीड़िता के माता-पिता की ओर से देखा गया और पीड़िता अल्प आयु की होने के कारण विरोध नहीं कर सकी. ऐसे में आरोपी को मृत्यु दण्ड से दण्डित करने की मांग की गई.