जोधपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को महा संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज ऐसे पड़ाव पर है जो एक प्रभावशाली मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है और आगे भी हमें एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रयास करने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे परीक्षा की घड़ी है स्टूडेंट भी साल भर पढ़ाई करने के बावजूद जब परीक्षा आती है तो और मजबूती से पढ़ाई करते हैं सभी कार्यकर्ताओं को भी इस परीक्षा की घड़ी में जुट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता ने बूथ जीत लिया तो हमारी जीत निश्चित है.
कार्यकर्ताओं के साथ महा संवाद में प्रधानमंत्री ने दिया जीत का यह मंत्र... - win tips
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को महा संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रत्येक लाभार्थियों को मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज ऐसे पड़ाव पर है जो एक प्रभावशाली मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है और आगे भी हमें एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रयास करनी चाहिए.
![कार्यकर्ताओं के साथ महा संवाद में प्रधानमंत्री ने दिया जीत का यह मंत्र...](https://etvbharatimages.akamaized.net/assets/images/breaking-news-placeholder.png)
v-प्रधानमंत्री ने दिया जीत का मंत्र
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन को स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. इसके लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से सजग हैं और चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. प्रत्येक कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी गई है वह अपनी जिम्मेदारी पूर्ण कर रहा है.