राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं के साथ महा संवाद में प्रधानमंत्री ने दिया जीत का यह मंत्र... - win tips

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को महा संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रत्येक लाभार्थियों को मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज ऐसे पड़ाव पर है जो एक प्रभावशाली मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है और आगे भी हमें एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रयास करनी चाहिए.

By

Published : Feb 28, 2019, 8:58 PM IST

जोधपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को महा संवाद के दौरान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज ऐसे पड़ाव पर है जो एक प्रभावशाली मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है और आगे भी हमें एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए प्रयास करने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे परीक्षा की घड़ी है स्टूडेंट भी साल भर पढ़ाई करने के बावजूद जब परीक्षा आती है तो और मजबूती से पढ़ाई करते हैं सभी कार्यकर्ताओं को भी इस परीक्षा की घड़ी में जुट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता ने बूथ जीत लिया तो हमारी जीत निश्चित है.

v-प्रधानमंत्री ने दिया जीत का मंत्र
प्रधानमंत्री के इस महा संवादकार्यक्रम को सुनने के लिए जोधपुर शहर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को एकत्र किया. राज्यसभा सांसद एवं राज्यसभा में उप मुख्य सचेतक नारायण पंचारिया से पूछा गया कि आज केइस संवाद कार्यक्रम में महापौर प्रदेश के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री सहित अन्य बड़े नेता मौजूद क्यों नहीं रहे. तो उनका कहना था कि सभी नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जरूरी नहीं था सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल जोधपुर भाजपा में कई नेता अपनी उपेक्षा को लेकर परेशान हैं यही कारण है कि गाहे-बगाहे वे कार्यक्रमों से नदारद रहते हैं.


कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन को स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. इसके लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से सजग हैं और चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. प्रत्येक कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी गई है वह अपनी जिम्मेदारी पूर्ण कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details