जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसके साथ ही लगातार लोग ठीक भी हो रहे हैं. जिले में 5 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. ऐसे में अब इन लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की पहल पर गुरुवार को जीवन रक्षा मिशन के तहत शहर के कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान किया गया.
जोधपुर में प्लाज्मा डोनर्स का किया गया सम्मान पढ़ें:Special : कजली तीज पर कोरोना का 'ग्रहण'...पहली बार नहीं होगा ऐतिहासिक मेले का आयोजन
गुरुवार शाम डीआरडीए हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग जोधपुर में रिकवर हो रहे हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट करें, जो आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों के काम आ सके.
बताया जा रहा है कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके लोगों ने अब तक 40 से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा दान किया है. इनमें से कुछ लोगों को प्लाज्मा चढ़ाए भी गया है. लेकिन, उनके परिणाम को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन, ऐसा बताया जा रहा है कि जिस गति से संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में अगर गंभीर मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है तो जोधपुर एम्स और मथुरादास माथुर अस्पताल में प्लाज्मा का पर्याप्त स्टॉक मौजूद रहे, इसके लिए कलेक्टर ने ये प्रयास शुरू किए हैं.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996
बता दें कि शहर के पहले कंटेनमेंट जोन नागोरी गेट में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव आई नगमा भी अब तक दो बार प्लाज्मा डोनेट कर चुकी हैं. इसके अलावा विदेश से आए अक्षित ने भी प्लाज्मा डोनेट किया है. दोनों ने बताया कि परिवार के मोटिवेशन से उन्होंने प्लाज्मा देने का निर्णय लिया और वो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिकवर हुए लोगों को भी प्लाज्मा देने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. कार्यक्रम में 25 डोनर को सम्मानित किया गया.