भोपालगढ़ (जोधपुर).नाडसर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाए गए. जिसकी नियमित सार संभाल करने का जिम्मा शिक्षकों को दिया गया है. साथ ही लोगों को पौधों की रक्षा करवाने का संकल्प दिलवाया गया.
भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के नाड्सर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य सीमा चौधरी के नेतृत्व में 51 से अधिक विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए. शिक्षक महेन्द्र गोलिया ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी स्कूल परिसर में नीम, केर, खारी बादाम, गुलमोहर, केरुन्दा,अखरोट, गुलाब के फूल सहित विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए हैं. साथ ही आमजन को अधिक से अधिक अपने आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया गया.
यह भी पढ़ें.कारगिल के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, गूंंजे भारत माता के जयकारे