राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : स्कूल में 51 पौधे लगाए गए, शिक्षकों को दिया गया सार-संभाल का जिम्मा - राजस्थान न्यूज

भोपालगढ़ में नाडसर के सरकारी स्कूल में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए. साथ ही आमजन को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया.

rajasthan news, जोधपुर न्यूज
नाडसर के सरकारी स्कूल में लगाया गया पौधा

By

Published : Jul 26, 2020, 10:30 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).नाडसर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाए गए. जिसकी नियमित सार संभाल करने का जिम्मा शिक्षकों को दिया गया है. साथ ही लोगों को पौधों की रक्षा करवाने का संकल्प दिलवाया गया.

भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के नाड्सर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य सीमा चौधरी के नेतृत्व में 51 से अधिक विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए. शिक्षक महेन्द्र गोलिया ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी स्कूल परिसर में नीम, केर, खारी बादाम, गुलमोहर, केरुन्दा,अखरोट, गुलाब के फूल सहित विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए हैं. साथ ही आमजन को अधिक से अधिक अपने आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर पेड़-पौधे लगाने का आह्वान किया गया.

यह भी पढ़ें.कारगिल के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, गूंंजे भारत माता के जयकारे

वहीं प्रधानाचार्य सीमा चौधरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पेड़-पौधे ही धरती के असली श्रंगार होते हैं. हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपनी जिंदगी में दो वृक्ष अवश्य लगाए हैं. पेड़-पौधों व्यक्ति के जीवन में बहुत ही लाभदायक होते है. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों को अलग-अलग पौधे की जिम्मेदारी सौंपकर नियमित रूप से उनमें पानी और निराई-गुड़ाई करने की शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: शनिवार को 271 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आज से 30 जुलाई तक लॉकडाउन

इस दौरान पूर्व सरपंच प्रकाश चंद्र लोढा ने विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों को पेड़-पौधों से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बता कर जानकारी दी .इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details